आज की खबर: इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम, IDF बोला- नहीं बढ़ने देंगे ताकत

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच गुरुवार (6 नवंबर 2025) को चमन बॉर्डर पर फिर से गोलीबारी हुई. अफगानिस्तान की मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने अफगान सेना पर गोलीबारी के अलावा मोर्टार भी दागे. ये झड़प ऐसे समय में हो रही है जब तुर्किए में दोनों देशों के प्रतिनिधि तीसरे दौर की वार्ता कर रहे हैं. शांति वार्ता शुरू होते ही PAK ने दागे मोर्टार तुर्किए में दोनों देश के बीच शांति वार्ता शुरू होते ही पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. चमन बॉर्डर क्रॉसिंग अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक को जोड़ती है. यहीं के लुकमान गांव में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अफगानिस्तान के सैन्य ठिकानों पर फायरिंग शुरू कर दी है. पाकिस्तानी सेना ने अफगान सेना पर हमले के अलावा गांव में स्थित एक शॉपिंग काम्प्लेक्स को भी निशाना बनाया है जिसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. पाकिस्तान ने रिहाइशी इलाकों को भी बनाया निशाना दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग की. 19 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच दोहा में हुई पहली दौर की बातचीत के बाद सीजफायर करने पर सहमति बनी थी. इसके बाद दूसरे दौर की वार्ता में सीजफायर को 6 नवंबर तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी. अब तीसरे दौर की वार्ता शुरू होते ही पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अफगानिस्तानी सेना और रिहाइशी इलाकों पर फिर से हमला कर दिया. सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को लेकर दोनों प्रतिनिधिमंडलों के बीच मतभेद इस कदर हावी रहा कि वार्ता का दूसरा दौर बिना किसी प्रगति के समाप्त हो गया.पाकिस्तान ने बार-बार तालिबान शासन पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह का समर्थन करने का आरोप लगाता रहा और अफगानिस्तान से लिखित गारंटी मांगता रहा कि वह ऐसे समूहों को अफगान धरती पर सक्रिय होने से रोकेगा. ये भी पढ़ें : ‘हमें निहत्था करने के बजाए इजरायल संग सीजफायर पर दें ध्यान’, हिज्बुल्लाह का लेबनान को ओपन वार्निंग
पूरा पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *