आज की खबर: LIC का Smart Move! Tata Consumer और Dabur में बढ़ाई हिस्सेदारी| Paisa Live

अगर आप एक Retail Investor हैं, तो LIC की निवेश रणनीति आपके लिए प्रेरणा बन सकती है। भारत की सबसे बड़ी Institutional Investor होने के नाते LIC के कदम बाजार के Mood और दिशा को समझने में अहम संकेत देते हैं। हाल ही में LIC ने देश की दो बड़ी FMCG Companies — Tata Consumer Products और Dabur India में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।Exchange Filing के मुताबिक, 24 अक्टूबर को LIC ने Tata Consumer में अपनी हिस्सेदारी 6.633% से बढ़ाकर 8.645% कर दी है, यानी करीब 2% की वृद्धि की। यह खरीद Secondary Market से की गई है, किसी नए Share Issue से नहीं। Tata Consumer के Share ने पिछले एक महीने में 3% और पिछले एक साल में 18% Return दिया है — जो Market Average से बेहतर प्रदर्शन है।वहीं, Dabur India में LIC की हिस्सेदारी 4.918% से बढ़कर 6.985% हो गई है। यानी करीब 2.07% की वृद्धि और 3.66 करोड़ अतिरिक्त Share खरीदे गए। हालांकि डाबर ने पिछले एक महीने में 1.5% Return और एक साल में -8% Return दिया है।इन निवेशों से साफ है कि LIC का Focus Long-Term , Stable और Defensive Growth Sectors पर है। FMCG Sector मंदी या तेजी — दोनों ही स्थितियों में स्थिर मांग बनाए रखता है, जो इसे भरोसेमंद निवेश बनाता है|
पूरा पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *