आज की खबर: Madras High Court ने दिया Crypto Currency को कानूनी दर्जा | Paisa Live
Madras High Court ने माना है कि Crypto Currency अब भारतीय कानून के तहत “संपत्ति (Property)” मानी जाएगी।यानि अब Bitcoin, Ethereum या Ripple जैसे Digital Coin खरीदा, बेचा, Gift किया या Trust में रखा जा सकता है — बिल्कुल किसी जमीन, Share या सोने की तरह।Court ने साफ कहा — कानूनी रूप से “संपत्ति” का मतलब है ऐसे अधिकारों का समूह जिनकी कानून द्वारा guarantee और सुरक्षा होती है।ऐसी हर चीज जिसका कोई Value है या जो आर्थिक रूप से किसी की हैसियत बढ़ा सकती है — वो संपत्ति है।यह Case WazirX Platform से जुड़ा था, जहां एक User के 3,532.30 XRP Ripple Coins 2024 के Cyber Attack के बाद Freeze कर दिए गए थे।Court ने कहा — ये Coin याचिकाकर्ता की संपत्ति हैं और जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, इनमें कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।यह फैसला सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि US, New Zealand और कई अन्य देशों की उस कानूनी सोच के अनुरूप है, जहां Crypto को “Asset” का दर्जा दिया जा चुका है। क्या ये भारत में Crypto को वैधता मिलने का पहला कदम है?
पूरा पढ़ें

