आज की खबर: सुरक्षा बलों ने पकड़ा काकोपाथार हमले से जुड़ा उल्फा उग्रवादी, भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह 17 अक्टूबर को तिनसुकिया के काकोपाथार आर्मी कैंप पर हुए उल्फा (I) हमले में शामिल मुख्य सदस्यों में से एक था. सुरक्षा बलों ने उसके कब्जे से काफी हथियार भी बरामद किए हैं.
पूरा पढ़ें

