आज की खबर: LIC Amrit Bal Policy: आपके बच्चे के भविष्य की सबसे सुरक्षित Investment!| Paisa Live
हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल हो | इसी सपने को साकार करने के लिए LIC लेकर आया है — “LIC Amrit Bal Policy”, जो बच्चों के लिए एक खास Saving और Protection Plan है।यह एक Non-Linked Life Insurance Policy है — यानी Share Market की उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।इस Scheme में बच्चे की उम्र 30 दिन से 13 साल तक हो सकती है और Maturity Period 18 से 25 साल के बीच तय किया जा सकता है।इसका Minimum Sum Assured: ₹2,00,000 और Maximum Limit में कोई Limit नहीं है | इस Policy में Premium Options आपको Monthly, Quarterly, Half-Yearly, Yearly Basis पर मिलते है | इस Policy में आपको Waiver Benefit Rider भी मिलता है यानि अगर किसी गंभीर बीमारी या Disability की स्थिति में भविष्य का Premium माफ हो जाता है | Loan Facility भी उपलब्ध है और आप इसे Online या LIC Agent के माध्यम से खरीद सकते हैं, और Online लेने पर Discount भी मिलता है!आज की समझदारी भरी निवेश से अपने बच्चे का भविष्य Bright और Secure बनाइए — LIC Amrit Bal के साथ |
पूरा पढ़ें

