आज की खबर: India फिर बना दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती Economy ! IMF की report में बड़ा खुलासा| Paisa Live

IMF की ताज़ा World Economic Outlook Report के मुताबिक भारत एक बार फिर सुर्खियों में है। Report में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की GDP Growth 6.6% रहने का अनुमान है, जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ है। वहीं चीन की Growth Rate 4.8% रहने की उम्मीद है — यानी भारत एक बार फिर चीन को पछाड़ने जा रहा है! IMF ने बताया कि भारत की तेज़ रफ़्तार की वजह मजबूत घरेलू मांग, औद्योगिक उत्पादन और बड़े पैमाने पर Infrastructure निवेश है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भारत की GDP 7.8% की दर से बढ़ी, और यही carryover effect पूरे साल की गति को बढ़ा रहा है। IMF का अनुमान है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की Growth 2025 में 3.2% और 2026 में घटकर 3.1% रह सकती है, लेकिन भारत की Growth अभी भी सबसे ऊपर बनी रहेगी। हालांकि IMF ने चेतावनी दी है कि protectionism, geopolitical tensions और labour market बदलाव वैश्विक विकास को धीमा कर सकते हैं।भारत सरकार का विश्वास है कि देश की Growth 6.3%–6.8% के बीच रहेगी और startups, innovation और infrastructure boom भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।              
पूरा पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *