आज की खबर: Coca-Cola Recall Cans: कोका कोला ने वापस क्यों मंगाए स्प्राइट-कोक के कैन, ये सेहत के लिए कितने खतरनाक?
Soft Drink Recall: सॉफ्ट ड्रिंक की दुनिया में मशहूर कोका कोला कंपनी ने अक्टूबर के दौरान स्प्राइट, डाइट कोक और कोका कोला जीरो शुगर के हजारों कैन बाजार से वापस मंगवा लिए. बताया जा रहा है कि इन कैन में मेटल के छोटे-छोटे टुकड़े मिले. क्या आप जानते हैं कि ये कैन हमारी सेहत के लिए कितनी खतरनाक हैं और इनसे क्या-क्या बीमारियां हो सकती हैं? किस वजह से किया गया रिकॉल? फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इन कैन को क्लास II रिकॉल कहा है. इसका मतलब यह है कि ये कैन अस्थायी या इलाज योग्य हेल्थ प्रॉब्लम पैदा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रभावित कैन के कोड्स जैसे JUN2926MAA हैं, जो 12-पैक और 35-पैक में हैं. कंपनी ने इसे छोटी प्रॉब्लम बताया है, लेकिन कैन में मेटल के पार्टिकल्स आना मतलब ड्रिंक में जहर घुलना है. अगर कोई इन्हें पी ले तो मुंह-गले या पेट में कट लग सकता है. खासकर बच्चों, बुजुर्ग या पेट की समस्या वाले लोगों के लिए ये खतरनाक साबित हो सकते हैं. क्या कहती है रिसर्च? ‘जर्नल ऑफ फूड सेफ्टी’ में 2025 के दौरान पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, कंटैमिनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स से 30 पर्सेंट मामलों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंजरी होती है. मतलब पेट में खरोंच आना या ब्लीडिंग है. रिसर्च में 500 लोगों पर स्टडी की गई, जिन्होंने ऐसी ड्रिंक्स पी थीं. 20 पर्सेंट को तुरंत उल्टी या दर्द हुआ. बता दें कि स्प्राइट जैसे लाइम फ्लेवर वाली ड्रिंक्स में एसिड ज्यादा होता है, जो मेटल को घोल देता है. वहीं, डाइट कोक में एस्पार्टेम जैसे आर्टिफिशियल स्वीटनर पहले से ही हेल्थ रिस्क लेकर आते हैं. अगर इनमें मेटल मिल जाए तो खतरा दोगुना हो जाता है. सेहत के लिए ये कैन कितने खतरनाक? इन कैन से सबसे बड़ा खतरा इंटरनल इंजरी का है. मेटल के टुकड़े निगलने से आंतों में छेद या इंफ्लेमेशन हो सकता है. लंबे समय में यह पेट की क्रॉनिक बीमारी का कारण बन सकता है. इसके अलावा डाइट कोक में एस्पार्टेम की वजह से पहले से ही कैंसर का रिस्क जुड़ा है. ‘इकोटॉक्सिकोलॉजी एंड एनवायरनमेंटल सेफ्टी’ जर्नल की 2025 के दौरान पब्लिश एक स्टडी में बताया गया कि एस्पार्टेम से लिवर कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है. क्या कहता है WHO?विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2023 में ही एस्पार्टेम को ‘पॉसिबली कार्सिनोजेनिक’ कहा था. बता दें कि एक कैन डाइट कोक में 200 मिलीग्राम एस्पार्टेम होता है. वहीं, स्प्राइट में शुगर ज्यादा है, जो डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए खतरनाक होता है. रिसर्च कहती है कि ऐसी ड्रिंक्स से वजन बढ़ना, हार्ट प्रॉब्लम और इम्यूनिटी कमजोर होना बेहद कॉमन है.
पूरा पढ़ें

