आज की खबर: 2014 से अब तक BJP का विजय रथ… किन 30+ राज्यों में खिला ‘कमल’ और क्या रही पार्टी की रणनीति; जानिए सबकुछ
साल 2014 से लेकर अब तक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 30 से अधिक विधानसभा चुनावों में सरकार का गठन किया है, जो देश में उसके बढ़ते राजनीतिक प्रभुत्व को दर्शाता है. इन जीतों में कई राज्यों में उसे अकेले पूर्ण बहुमत मिला, जबकि शेष राज्यों में उसने गठबंधन के माध्यम से सत्ता हासिल की.
पूरा पढ़ें

